img

नई दिल्ली।। देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। ऐसे में कुछ जरूरी सेवाओं को छोड़कर पुरे देश में लॉक-डाउन चल रहा है। आम जनता को पैसों की कोई प्रॉब्लम न हो इसलिए देशभर में लॉक-डाउन के बाद भी बैंक खुले हैं। वहीँ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, इस महीने मई में देश भर के बैंक 13 दिनों के लिये बंद रहेंगे।

bank closed

इसलिए अगर आपको बैंक का कोई भी बहुत जरूरी काम करना है, तो उसे जल्द ही निपटा लीजे, ऐसा न हो कि बाद में फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ें। ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी साबित हो सकती है। अपने बैंक के कार्यों को समय पर पूरा कर लीजिए। तो आइये देखते है किस- किस दिन बैंक बंद रहेंगें और किन राज्यों में होगा अवकाश।

मजदूरों की ‘घर वापसी’ पर नीतीश बनाते रहे प्लान, सोरेन कर दिखाया काम

मई के महीने में बैंक बंद की तारीख
1 मई 2020-
बेलापुर, बंगलूरू, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम में बैंक मई दिवस, महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे।

3 मई 2020-
देश के सभी राज्यों के बैंक रविवार के चलते बंद रहेंगें।

7 मई 2020-
रांची, शिमला, श्रीनगर में बुद्ध पूर्णिमा के चलते बैंक बंद रहेंगे।

8 मई 2020-
कोलकाता में रबीन्द्रनाथ टैगोर जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे।

9 मई 2020-
देश के सभी राज्यों में दूसरा शनिवार, जिसमें बैंक बंद रहेंगें।

10 मई 2020-
सभी राज्यों रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।

अंबानी ने लिए अब तक का सबसे बड़ा फैसला, कहा- जब तक कोरोना ख़त्म नहीं तब तक॰॰॰

17 मई 2020-
देश के सभी राज्यों के बैंक रविवार के चलते बंद रहेंगें।

21 मई 2020-
जम्मू, श्रीनगर में शब-ए-कादर के चलते बैंक बंद रहेंगें।

22 मई 2020-
जम्मू, श्रीनगर में जुम्मत-उल-विदा के चलते बैंक बंद रहेंगें।

23 मई 2020-
देश के सभी राज्यों में चौथा शनिवार है तो बैंक बंद रहेंगे।

24 मई 2020-
देश के सभी राज्यों के बैंक रविवार के चलते बंद रहेंगें।

25 मई 2020-
कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के अतिरिक्त सभी राज्य ईद उल-फित्र के चलते बैंक बंद रहेंगे।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले- प्रवासियों को घर भेजने के लिए उठाने जा रहे हैं ये बड़ा कदम

31 मई 2020-
देश के सभी राज्यों के बैंक रविवार के चलते बंद रहेंगें।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश भर में लॉक-डाउन जारी है। जिसकी वजह से बैंकों में बहुत कम कर्मचारी काम कर रहे हैं।

--Advertisement--