img

नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर हुई कई दिनों की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद भारत सरकार ने इस पर बैन लगा दिया है.। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के सबूत मिलने के बाद पीएफआई और उससे जुड़े आठ संगठनों को पांच साल तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस बीच कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक कोडिकुन्निल सुरेश ने आरएसएस (RSS) पर भी बैन लगाने की मांग की। सुरेश ने पीएफआई से की तुलना आरएसएस करते हुए कहा कि ये दोनों संगठन समान हैं। ऐसे में इन दोनों पर ही प्रतिबंध लगना चाहिए।

खबरों की मानें तो मल्लपुरम में कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल ने कहा, ‘हम आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग करते हैं। पीएफआई पर प्रतिबंध कोई उपाय नहीं है, आरएसएस भी पूरे देश में हिंदू साम्प्रदायिकता फ़ैलाने का काम करता है। उन्होंने कहा आरएसएस और पीएफआई दोनों समान हैं, इसलिए सरकार को दोनों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. केवल पीएफआई (PFI) पर ही क्यों प्रतिबंध लगाया गया।’

बता दें कि पीएफआई (PFI) के अतिरिक्त आतंकवाद रोधी कानून ‘यूएपीए’ के तहत ‘रिहैब इंडिया फाउंडेशन’ (आरआईएफ), ‘कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया’ (सीएफ), ‘ऑल इंडिया इमाम काउंसिल’ (एआईआईसी), ‘नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन’ (एनसीएचआरओ), ‘नेशनल विमेंस फ्रंट’, ‘जूनियर फ्रंट’, ‘एम्पावर इंडिया फाउंडेशन’ और ‘रिहैब फाउंडेशन’(केरल) पर भी बैन लगा दिया गया है।

गौरतलब है कि देशभर में पीएफआई (PFI) से संबद्ध ठिकानों पर हुई छापेमारी और100 से अधिक लोगों को उसकी कई गतिविधियों के लिए अरेस्ट करने और कई दर्जन संपत्तियों को जब्त करने के कुछ दिन बाद केंद्र सरकार ने यह संगठन को बैन करने का फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को देर रात जारी एक अधिसूचना के अनुसार, पीएफआई के कुछ संस्थापक सदस्य स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के नेता हैं और पीएफआई (PFI) के जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) से भी जुड़े हैं। बता दें कि जेएमबी और सिमी दोनों ही प्रतिबंधित संगठन हैं।

Mahesh Babu पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार के इस ख़ास सदस्य का हुआ निधन

Navratri के तीसरे दिन है मां चंद्रघंटा की पूजा का विधान, जानें विधि और मंत्र

--Advertisement--