हिंदुस्तान की इस लैब में पैदा किए जा रहे CORONA, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

img

नई दिल्ली ।। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्थित एक लैब में CORONA को पैदा किया जा रहा है। जी नहीं, डरिए मत। इस टेस्ट से वायरस के जीनोम स्ट्रक्टर को समझने की कोशिश की जा रही है। यदि साइंटिस्ट इसे सही ढंग से समझने में सफल हुए तो उम्मीद है कि CORONA की दवा और टीका बनाने में आसानी और जल्दी दोनों हो सकती है।

ये एक्सीपेरीमेंट कोशिकीय और आणविक जीव विज्ञान केंद्र (CCMB) की लैब में किया जा रहा है। संक्रणण के मामले बढ़ने की आशंका जताते हुए CCMB के निदेशक राकेश मिश्रा ने कहा, ‘घातक CORONA के खात्मे के लिए किसी भी देश को दवा बनाने या टीका विकसित करने में कम से कम एक साल लग सकता है।

इसलिए अभी एक-दूसरे से सामाजिक दूरी और स्वच्छता बनाए रखना ही इस विषाणु की चपेट में आने से बचने का सिर्फ यही तरीका है।’ उन्होंने ने कहा, ‘हमने वायरस पर शोध शुरू कर दी है। हमने अपनी प्रयोगशालाओं में इस वायरस को बड़ी संख्या में पैदा करना शुरू कर दिया है, जिससे कि हम इसे कोशिकाओं में इसकी वृद्धि का रिसर्च करने के वास्ते सीरम जांच के लिए प्रय़ोग कर सकें।’

पढ़िएःअभी- अभी- यहां हुई बमबारी, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

Related News