कोरोना ब्लास्ट: 13 स्टूडेंट्स समेत इतने लोग हुए संक्रमित, कोविड कंटेनमेंट जोन में तब्दील हुआ मोहल्ला

img

पंजाब। पंजाब के मुक्तसर जिले में कोरोना विस्फोट हो गया है। यहां स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 13 स्टूडेंट्स समेत कुल 23 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक साथ इतने अधिक मात्रा में केस मिलने से स्थानीय स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

Corona

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बड़ी मात्रा में केस मिलने के बाद स्कूल और पास के मोहल्ले को कोविड कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है ताकि संक्रमण अधिक न फ़ैल सके। मुक्तसर के सिविल सर्जन रंजू सिंगला कि मुताबिक पिछले सप्ताह एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद अन्य छात्रों का भी टेस्ट कराया गया था जिसमें 13 और छात्र संक्रमित मिले हैं।

इसके साथ ही 10 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। कुल 14 संक्रमित छात्रों में से 12 लड़कियां हैं। सभी संक्रमित स्टूडेंट्स को स्कूल के हॉस्टल में ही आइसोलेट कर दिया गया है और मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि हेल्थ टीम ने कुल 400 लोगों का सेंपल लिया था जिनमें से ये लोग पॉजिटिव मिले हैं।

Related News