उत्तराखंड में फूटेगा कोरोना बम? 10 लाख श्रद्धालुओं ने कुंभ में लगाई डुबकी, तोड़े नियम और कानून

img

कोरोना महामारी के चलते आस्था के महापर्व कुम्भ के तीसरे शाही स्नान मेष संक्रांति पर लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब पवित्र स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ा है। इन लोगों को कोरोना का कोई डर नहीं है। इन लोगों ने आस्था के नाम नियम और कानून तोड़ डाले है। तस्वीरों के अनुसार सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है।

Kumbh mela

आपको बता दें कि शाही स्नान में अधिकांश संत ऐसे थे, जिन्होंने दो गज दूरी के पालन की बात तो दूर, मॉस्क तक नहीं लगाया हुआ था। बुधवार को वैशाखी के स्नान पर्व पर आधी रात के बाद ही श्रद्धालु हर की पैड़ी सहित अन्य घाटों पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाकर कुम्भ के अमृत तत्व को प्राप्त कर रहे हैं। धार्मिक अखाड़ों के साधु संतों का स्नान 10 बजे से प्रारंभ हुआ है, इसलिए सुबह 8 बजे के बाद आम श्रद्धालुओं के लिए हर की पैड़ी बंद कर दी गई है। मेला प्रशासन के मतुाबिक दोपहर 12 बजे तक 10 लाख श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर स्नान कर चुके हैं।

श्री पंचायती निरंजनी व आनंद तथा जूना, अग्नि व आह्वान अखाड़े के साधु संत स्नान कर चुके हैं। महानिर्वाणी तथा अटल अखाड़ा स्नान की प्रक्रिया में है। जबकि तीनों बैरागी अखाड़े (निर्मोही दिगंबर तथा निर्वाणी) की स्नान पेशवाई हर की पैड़ी के समीप पहुंच चुकी है। शाही स्नान देर शाम तक चलेगा और अपने अपने क्रम व समय पर श्री पंचायती बड़ा उदासीन, नया उदासीन तथा निर्मल अखाड़ा के साधु संत गंगा में डुबकी लगाएंगे।

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, मेला डीआईजी संजय गुंज्याल हर की पैड़ी क्षेत्र में स्वयं उपस्थित रहकर सारी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए हैं। आम लोगों तथा स्थानीय नागरिकों को परेशानी न हो इसलिए हिल बाईपास मार्ग को पूरी तरह खोल दिया गया है।

 

Related News