दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार, अब तक 2558 की मौत

img

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2948 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2558 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,188 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2210 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।

delhi corona bulletin

दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 80,188 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2948 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में आज कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2558 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2210 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 49301 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं।

81वीं जयंती पर आरडी बर्मन को याद कर लता मंगेशकर ने दी ये प्रतिक्रिया

दिल्ली में 28329 अभी एक्टीव केस हैं। वहीं जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 315 है। दिल्ली में आज 19180 लोगों की कोरोना जांच हुई है, वहीं अबतक 478336 लोगों की जांच हुई है।

योगी सरकार की कोरोना को लेकर अनूठी पहल, जनता भी मिलकर करेगी ये काम, मिलेगा पुरस्कार

Related News