अब भाजपा दफ्तर तक पहुंचा कोरोना वायरस, इतने नेता निकले पॉजिटिव, मच गया बवाल

img

पटना॥ बिहार में इस वर्ष होने वाले संभावित विधानसभा इलेक्शन को लेकर जहां सभी पार्टियां तैयारी में लगी हैं, वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी वृद्घि हो रही है। इस बीच, कोरोना की दस्तक भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पहुंच गई है। बिहार BJP के 24 नेता संक्रमित पाए गए हैं। सोमवार को आईसीएमआर की टीम ने पार्टी ऑफिस में 75 लोगों के सैंपल लिए थे।

BJP

BJP इस समय बिहार में विधानसभा इलेक्शन के लिए तैयारी में जुटी है। पार्टी ऑफिस में इसके लिए निरंतर बैठकें हो रही थीं। वर्चुअल रैली को लेकर भी मीटिंगें हो रही थीं। संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा और राजेश वर्मा सहित कई नेता की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पीड़ित नेताओं के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि एक शख्स 4 दिन पहले हम लोगों के यहां आए थे। बाद में जांच में वह कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद हम लोगों ने पार्टी कार्यालय के सभी लोगों का टेस्ट कराया था। इसमें नेताओं के साथ कॉल सेंटर में कार्य करने वाले लोग भी शामिल थे।

Related News