भारत के इस राज्य में कोरोना वायरस, 100 से ज्यादा लोगों की मौत

img

नई दिल्ली॥ चीन में Coronavirus (कोरोना वायरस) ने कहर बरपा रखा है और अब तक 100 अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। Coronavirus (कोरोना वायरस) को लेकर गुजरात सहित देशभर में दहशत है। गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, राजकोट और जूनागढ़ समेत 9 शहरों के करीब 150 विद्यार्थी चीन में फंसे हैं। चीन में पढ़ाई कर रहे इन विद्यार्थियों के परिजन अपनी संतानों को लेकर चिंतित हैं।

हांलाकि संतानों से हर दिन बातचीत होने से परिवार को राहत जरूर मिलती है। राजकोट में रहनेवाले घनश्याम पंड्या का पुत्र पिछले चार साल से चीन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। चीन में Coronavirus (कोरोना वायरस) फैलने के बाद घनश्याम पंड्या अपने पुत्र को लेकर काफी परेशान हैं। हांलाकि पुत्र की इस बात से घनश्याम पंड्या को बड़ी राहत मिली है कि चिंता की कोई बात नहीं है और यहां की सरकार हरसंभव मदद कर रही है।

यूनिवर्सिटी में फिलहाल खानपान की भी कोई समस्या नहीं है। पुत्र से रोज बात कर घनश्याम पंड्या राहत महसूस कर रहे हैं। घनश्याम पंड्या की तरह गुजरात के कई परिवारों में अपनी संतानों को लेकर चिंता है।

पड़िए-मिल गया कोरोना वायरस का इलाज, भारत ने खोज निकाली ये दवा

Related News