Coronavirus World Updates: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन शरीर के किन हिस्सों पर असर डालता है, यहां जानें

img

देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus World Updates) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह रुप अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में फैल चुका है। कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में जानकारों का कहना है कि यह नया वेरिएंट ज्यादा भयावह नहीं हो सकता है, लेकिन यह बहुत तेजी से फैलता है।

Omicron - Coronavirus World Updates

आपको बता दें कि जब भारत में वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus World Updates) ने कहर बरपाया तो कई लोगों की मृत्यु हो गयी थी। विशेषज्ञों ने दावा किया कि डेल्टा वेरिएंट लोगों के फेफड़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है। ऐसे में जब देश में एक और वेरिएंट यानी ओमिक्रॉन शुरू हो गया है तो लोगों के मन में प्रश्न उठ रहे हैं कि यह नया वेरिएंट शरीर के किस हिस्से को अपना ऩिशाना बनाता है।

शरीर के इस हिस्से को कर रहा प्रभावित (Coronavirus World Updates)

नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Coronavirus World Updates) सभी उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। कई केसों में लंग्स में पैचेज देखने को मिले हैं, लेकिन कोई बड़ी हानि अभी नहीं हो रही है, ये शुरूवाती डाटा है, हमें यह देखने के लिए और प्रतीक्षा करना होगी कि यदि भारी आंकड़े में मामले आते हैं तो क्या सभी माइल्ड नेचर के ही होंगे। दावा किया जा रहा है कि ये नया वेरिएंट चेस्ट व लंग्स को प्रभावित कर रहा है।

दिल्ली सरकार ने Corona को लेकर उठाया बड़ा कदम, हर दिन इतने लाख परीक्षण की क्षमता

Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटों में आये कोरोना संक्रमण के 5,784 नए मामले…

Corona in India: महाराष्‍ट्र में डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, केरल में कोरोना बेकाबू, लगाई गई सख्त पाबंदियां

Related News