नई दिल्ली ।। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने South Africa के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में अजिंक्य रहाणे को बाहर रखने के टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली के फैसले का बचाव किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि विदेशों में टीम में बदलाव करना आसान होता है। रहाणे के सिलेक्शन को लेकर शास्त्री ने कहा कि फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा बेस्ट विकल्प थे। विदेशों में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहाणे को केपटाउन और सेंचुरियन टेस्ट में नहीं चुना गया। भारत ने ये दोनों मैच गंवाए।
पढ़िए- भारतीय टीम से बाहर हुआ ये ओपनर बल्लेबाज, इस खिलाड़ी को मिली जगह
उनकी जगह सीमित ओवरों के विशेषज्ञ रोहित को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई, जो इन दोनों मैचों में नाकाम रहे। इसके बाद टीम मैनेजमेंट को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और अब वो रहाणे को तीसरे टेस्ट के लिए टीम में रखने पर फिर से विचार कर रहे हैं।
शास्त्री से जब चयन नीति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर रहाणे पहले टेस्ट में खेलता और अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो आप यही सवाल करते कि रोहित को क्यों नहीं उतारा गया। रोहित खेला और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और इसलिए आप मुझसे पूछ रहे हो कि अजिंक्य को क्यों नहीं खिलाया गया।
उन्होंने कहा कि यही बात तेज गेंदबाजों के चयन के मामले में लागू होती है। आपके पास विकल्प हैं। टीम मैनेजमेंट ने बेस्ट ऑप्शन्स पर चर्चा की। वे इस पर कायम रहे और उसके मुताबिक ही उन्होंने टीम चुनी।