नई दिल्ली। सीसीटीवी कैमरे में पहचाना न जा सके इसलिए एक शख्स ने बुर्का पहनकर घरों में चोरी करने का जुगाड़ निकाला। हालंकि अब ये बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। बताया जा रहा है कि भलस्वा थाने का घोषित अब तक बदमाश 38 वारदात को अंजाम दे चुका है। उसकी निशानदेही पर दो खरीदारों को पुलिस ने अरेस्ट कर लाखों के गहने और नकदी बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाश की पहचान जेजे कॉलोनी भलस्वा डेयरी के रहने वाले फरीद के रूप में हुई है। वहीं उससे चोरी के गहने खरीदने वाले खरीदारों की पहचान महेंद्र पार्क निवासी देवेंद्र सिंह और जहांगीरपुरी निवासी भोजराम के रूप में हुई है। (Crime)
बता दें कि चोरी की आये दिन इलाके में हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने वाहन चोरी निरोधक शाखा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद निरीक्षक परमजीत सिंह की टीम ने मॉडल टाउन समेत कई इलाकों में हुई चोरी की घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। मॉडल टाउन के एक घर से बदमाश लाखों के गहने और नकदी चोरी कर फरार हुआ था। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि कैमरे से बचने के लिए चोर ने बुर्का का सहारा लिया है। (Crime)
इसके बाद 15 अक्तूबर को पुलिस को वारदात में शामिल बदमाश के बारे में पता चला और भलस्वा डेयरी निवासी फरीद को दबोच लिया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली। फरीद ने बताया कि वह पॉश इलाकों के बंद घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से बचने के लिए सेंधमारी के दौरान नंगे पैर और बुर्का पहनकर जाता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने महेंद्र पार्क निवासी देवेंद्र सिंह और जहांगीरपुरी निवासी भोज राम को भी पकड़ लिया है। (Crime)
Gangrape: साधकों ने आश्रम में किया साध्वी से गैंगरेप, महंत बोले-‘यहां रहना है तो यह सब सहना पड़ेगा’
Diwali पर मिला ऐसा उपहार कि छलक पड़े आंसू, मालिक बोले- सभी कर्मचारी मेरे परिवार के सदस्य हैं
--Advertisement--