महराजगंज। जिले में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों, कार्यक्रमों एवं व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करने सीआरएम ( कामन रिव्यू मिशन) की टीम महराजगंज आएगी। यह टीम आगामी पांच से 11नवंबर तक अस्पतालों का निरीक्षणो करेगी तथा स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं को बारीकी से परखेगी। ऐसे में सभी अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी अपनी-अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखें। टीम जिले के 12 ब्लॉक में से कहीं भी जा सकती है। (Health Programs)
उक्त बातें इंफार्मेशन, एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन (आईईसी) व स्टेट प्रोग्राम मैनेजमेंट ईकाई (एसपीएमयू) के राज्य परामर्शदाता अरविंद त्रिपाठी ने सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में चिकित्सा अधिकारियों, ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम ( ट्रिपल ए) भी अपनी जिम्मेदारी के प्रति सचेत रहें।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मंडलीय समन्वयक अरविंद पांडेय ने कहा कि सीआरएम टीम के सामने स्वास्थ्य विभाग को अपनी प्रस्तुति ठीक से करना होगा। टीम यहां से जो फीडबैक लेकर जाएगी उसे उच्च स्तर पर रिपोर्ट करेगी। रिपोर्ट के आधार पर गैंप्स दूर कर स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाई जाती है। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व ब्लाॅक कार्यक्रम प्रबंधक अपने कर्मियों पर नजर रखें। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर बेहतर साफ सफाई सुनिश्चित करें। सभी अभिलेख भी दुरूस्त रखें। सबसे अच्छे वीएचएनडी सत्र के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। (Health Programs)
उन्होंने कहा कि हर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की एक बुकलेट होनी चाहिए। गाइड लाइन के मुताबिक फाइल तैयार होनी चाहिए। अस्पताल के आस-पास की झाड़ियों की सफाई हो जानी चाहिए, ऊंची नीची जमीन को समतलीकरण भी हो जाना चाहिए। यह सभी तैयारी 3 नवम्बर के पहले हो जानी चाहिए। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार, अधीक्षक डाॅ.केपी सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीर विक्रम सिंह, डीपीएम नीरज सिंह सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे । (Health Programs)
Airtel and Jio 5G Service: जल्द ही इन शहरों में भी शुरू हो जाएगी एयरटेल की 5G सेवा
IP University में मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर रजिस्ट्रेशन शुरू, JEE Main स्कोर से मिलेगा एडमिशन
--Advertisement--