img

झारखंड के उच्च न्यायालय (HC) ने दुमका सिविल कोर्ट के एक निर्णय़ को पलट दिया है। न्यायालय ने बलात्कारियों की फांसी की सजा को पलटते हुए दोबारा ट्रायल करने का निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक, दुमका सिविल कोर्ट ने सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपितों को सन् 2020 में अपराधी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई थी। साथ ही पच्चीस हजार का जुर्माना लगाया था। सिविल कोर्ट के निर्णय को बरकरार रखने के लिए उच्च न्यायालय में डेथ रेफरेंस याचिका दाखिल की गयी थी।

केस की हेयरिंग के दौरान हाई कोर्ट ने राज्य सरकार की डेथ रेफरेंस याचिका खारिज कर दी। साथ ही तीनों के विरूद्ध दोबारा ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया है।

हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जिस न्यायालय ने तीनों आरोपितों को अपराधी करार दिया था, उस कोर्ट में ट्रायल न किया जाये, बल्कि दूसरे न्यायालय में इस मामले का ट्रायल किया जाये।

 

--Advertisement--