Cyber Crime : पुलिस ने साइबर ठगी के तीन आरोपियों को धर दबोचा

img

हल्द्वानी : 1स्थानीय पुलिस ने हल्द्वानी में दर्ज साइबर क्राइम के एक मामले में दक्षिणी दिल्ली के संगम बिहार में छापा मारकर साइबर ठगी के तीन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ सीपीयू, दो लैपटॉप, तीन एक्सटेंशन बोर्ड और 19 मोबाइल बरामद किया। आरोपियों ने फर्जी व्यवसायिक वेबसाइट बनाकर कई लोगों को ठगा है।

आनंदपुरी फेस 3 निवासी अंकित शाह ने 19 अगस्त को तहरीर देकर बताया था कि उनके पास एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई थी। ठग ने बताया कि उसकी कंपनी अभी लांच हुई है। कंपनी की तरफ से उसके नंबर का चयन किया गया है। कंपनी से कोई एक प्रोडक्ट का चयन करके रजिस्ट्रेशन करा लें। अंकित ने एक हजार चार रुपये के एक जैकेट का चयन किया। फिर उससे सुनील सक्सेना नाम के व्यक्ति का कॉल आया। बताया गया कि आपको एक मोबाइल फोन गिफ्ट दिया जा रहा है लेकिन जैकेट के लिए जीएसटी देना होगा। अंकित ने गूगल पे के माध्यम से यूपीआई नंबर पर 12,390 अकाउंट में डाल दिया। जैकेट नहीं आने पर ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में उन्होंने थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र और सीओ इस टीम का निर्देशन कर रहे थे। सर्विलांस से सूचना इकट्ठा करने के बाद पुलिस टीम ने दक्षिणी दिल्ली संगम बिहार स्थित कॉल सेंटर पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों में गोविंदपुरी नई दिल्ली निवासी मैनेजर सुरेश कुमार मूल रूप से राजस्थान के देवगांव का रहने वाला है। दूसरा आरोपी चेतन शर्मा हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद और नागेंद्र दौलताबाद सेक्टर12 फरिदाबाद का रहने वाला है। पुलिस नई दिल्ली के बदरपुर निवासी राजेश तोमर उर्फ राजू की तलाश कर रही है।

Related News