img

नई दिल्ली ।। बिग बॉस 12 को देखकर सिंगर डांसर सपना चौधरी को अनूप जलोटा पर काफी गुस्सा आया और उन्होंने खुलकर अपनी भड़ास भी निकाली और कहा कि पहले तो शो में जसलीन के साथ एंटर करके मजे लिए, अब बाहर आकर कह रहे हैं कि बेटी जैसी है, कन्यादान करेंगे। शर्म आनी चाहिए, अगर पता था कि वो रिश्ता नहीं है, तो जब शो के अंदर रहते बाहर लोग सवाल उठा रहे थे, तब क्यों नहीं बोले। लड़की की इमेज तो खराब हो गई ना।

सपना चौधरी ने कहा कि भारत देश में रहते हुए इस तरह रिश्तों का मजाक उड़ाते हुए शर्म आनी चाहिए। वो भी तब, जब रिश्ता एक लड़की के साथ हो। दुख होता है ये सब देखकर। पहले तो हां में हां मिलाओ, अपने मतलब के लिए यूज करो और फिर बिना सोचे समझे कुछ भी बोल दो।

पढ़िए- हर महिला पर ये काम करते थे एक्टर संजीव कुमार, ये अभिनेत्री आज भी इनकी याद में है सिंगल, इसलिए नहीं की शादी

सपना चौधरी ने कहा कि प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन अनूप जलोटा ने तो उसकी परिभाषा ही बदल दी। जसलीन से मिलकर मुझे लगा कि वो वाकई प्यार करती है, फेक नहीं है उसका रिश्ता। लेकिन अनूप जलोटा ने तो पूरा लोटा ही डुबो दिया, जसलीन की इज्जत पर धब्बा लगा दिया।

बता दें कि बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट रही सपना चौधरी दिवाली के मौके पर एंटरटेनमेंट करने के लिए बिग बॉस 12 में घर के अंदर गई थी। वहां उन्होंने जहां कंटेस्टेंट का मनोरंजन किया, वहीं उनके साथ वक्त बिताकर उनके दिल की बातें भी सुनी।

फोटो- फाइल