img

गर्मी के मौसम में निरंतर आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी सिलसिले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर आग लगी है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक रेलगाड़ी में आग लग गई है। अच्छी बात ये रही कि रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।

बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छय पर दुर्ग-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस खड़ी थी। शार्टसर्किट के चलते डिब्बे में आग लग गई। रेलगाड़ी के बोगी नंबर जी फोर में शार्टसर्किट से आग लग गई। जानकारी पर रेलवे के अफसर फौरन डिब्बे के पास पहुंचे।

आपको बता दें कि इस डिब्बे को अब अलग करके रवाना करने की तैयारी चल रही है। मौके पर रेलवे के अफसर मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है। 

--Advertisement--