नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश (Deadly Rain) थमने का नाम नहीं ले है। रविवार को कई जगह बारिश का जानलेवा कहर देखने को मिला। बारिश की वजह से पुरानी दिल्ली के फराश खाना इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें तीन लोगों की दबकर मौत हो गई। वहीं आठ घायल हो गए हैं। इधर गुरुग्राम में भी तालाब में डूबने से छह बच्चे काल के गाल में समा गए। मरने वाले बच्चों की उम्र आठ साल से 13 साल के बीच बताई जा रही है।(Deadly Rain)
जर्जर इमारत ढही
घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक जर्जर इमारत के गिरने से चार साल की बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मलबे से दो और शव निकाले हैं। मृतकों की पहचान चार साल की खुशी, 75 साल के सुलेमान और 70 साल की शगुफ्ता के रूप में हुई है। हादसे में आठ लोग घायल हैं सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीआरएफ, कैट्स, डीडीएमए, दमकल और स्थानीय पुलिस मलबा हटाने का काम कर रही हैं।(Deadly Rain)
बाधा बन रही बारिश (Deadly Rain)
डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि अस्पताल में बच्ची खुशी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, आठ घायलों को एलएनजेपी हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। इधर रेस्क्यू टीम ने मलबे से दो और शव बाहर निकाले। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश और तंग गलियों की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है
बरसाती तालाब में डूबे छह बच्चे
एक अन्य घटना में गुरुग्राम के बजघेड़ा गांव के निकट रविवार शाम छह एकड़ में बने तालाब में नहाने गए छह बच्चों की उसमें डूबने से मौत हो गई। सभी बच्चे शंकर विहार कॉलोनी के रहने वाले और आपस में दोस्त बताये जा रहे है। इन बच्चों की उम्र आठ साल से 13 साल के बीच है।(Deadly Rain)
Uttarakhand News : सीएम धामी ने छड़ी यात्रा का किया शुभारंभ, चारधाम के लिए हुई रवाना
--Advertisement--