कम हो रहा CORONA का खतरा- 24 घंटे में आए इतने केस, जानें कितनों की हुईं मौत

img

नई दिल्ली॥ भारत में कोविड-19 (CORONA) के नए मामलों में पिछले दिनों के मुकाबले कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,97,427 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 3511 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे 3,26,850 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

corona

मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में अबतक कोरोना (CORONA) के कुल 2,69,48,874 मामले सामने आए हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 3,07,231 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 25,86,782 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2,40,54,861 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट हुआ 89.26 फीसद

कोरोना (CORONA) से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 89.26 प्रतिशत हो गया है।

पिछले 24 घंटे में किए गए 20 लाख से अधिक टेस्ट

आईसीएमआर के अनुसार बीते 24 घंटे में 20 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 21 मई को 20,58,112 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 33,25,94,176 टेस्ट किए जा चुके हैं।

मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ‘इटरनल्स’ के बारे में जाने इसकी कुछ खास बातें, जो शायद ही आपको पता हों

अमरीका इजरायल को क्यों देता है पैसे और इनका वो क्या करता है, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

हवालात में बंद होते ही बच्चों की तरह रोने लगे सुशील पहलवान, कबूला जुर्म, कहते रहे ये बात

Indian Medical Association और फार्मा कंपनियों के उड़े होश, बाबा रामदेव ने से पूछे ये 25 सवाल

Related News