तीन दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे Defence Minister राजनाथ सिंह, पूर्व सैनिकों से की मुलाकात

img

नई दिल्ली।। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister) सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर रविवार सुबह लेह पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व सैनिकों से मूलाकात की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सेना के जवानों और पूर्व सैनिकों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में कितना सम्मान है ये बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि 30-40 सालों से वन रैंक-वन पेंशन की समस्या चली आ रही थी जो नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही पूरी कर दी।

इस दौरान रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सेवा के बाद पुनर्वास की समस्या भी बनी रहती है। पुनर्वास की समस्या को हल करने के लिए महानिदेशालय की ओर से रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाता है जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों को रोजगार दिया जाता है। अब इसमें और तेजी लाने की कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम जवानों का उसी तरह से ध्यान रखे जिस तरह से आप सभी ने देश की सुरक्षा का रखा है।

rajnath -Defence Minister

Defence Minister राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान वह सैनिकों के साथ बातचीत करने के साथ ही सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में भी भाग लेगे।

Defence Minister पूर्वी लद्दाख में अधिक ऊंचाई पर स्थित सैन्य बेस व संरचनाओं का जायजा लेकर जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करेंगे और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों का मनोबल बढ़ाएंगे। पैन्गोंग झील के पास से भारत व चीन की सेना, टैंक व अन्य साजो-सामान को पीछे हटाने के बाद राजनाथ सिंह का लद्दाख का यह पहला दौरा है।

मन की बात में PM मोदी ने की अपील, कहा- अफवाहों पर ध्यान न दे, सभी लोग लगवाए वैक्सीन
PM मोदी पर राहुल का तंज, कहा – हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की …
Related News