img

 

नई दिल्ली। दिल्ली के चांदनी चौक स्थित कच्चा बाग थोक कपड़ा बाजार में रविवार को देर रात अचानक से भीषण आग (Delhi Fire) लग गई। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। इस हादसे में 100 से अधिक दुकानें जलकर राख हो चुकी हैं। फायर ब्रिगेड की 70 से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 10:45 बजे सबसे पहले आरवी ट्रेडर्स के यहां शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग (Delhi Fire) लगी।

आग लगने की घटना के बाद यहां मौजूद दुकानों को खाली किया जा रहा है। चांदनी चौक के कुचा नटवां बाजार की सभी 1500 दुकानों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। दमकल विभाग का कहना है कि कुछ व्यावसायिक इमारतें और दुकानें आग की वजह से तबाह हो गई हैं। वहीं अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दुकानों के आगे बनी ग्रिल की वजह से आग (Delhi Fire) बुझाने में मुश्किल आ रही है। मार्केट के पीछे का रास्ता काफी संकरा है। ऐसे में अंदर गाड़ियां नहीं जा सकती है। यही वजह है कि आग बुझाने में काफी समय लग रहा है। इधर स्थानीय निवासियों का कहना है कि एक इमारत में मौजूद कम से कम दो लोग लापता हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है ।

करोड़ों का नुकसान

बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रमुख योगेश सिंघल के अनुसार कम से कम तीन व्यावसायिक इमारतें जिनमें कई दुकानें थीं पूरी तरह से जलकर राख  (Delhi Fire)हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘अनुमानित नुकसान कई करोड़ रुपये में होगा। मैं कल रात से मौके पर हूं। ऑपरेशन की निगरानी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी यहां हैं।'(Delhi Fire)

3 हफ्ते के सफर कर 7 समंदर पार पहुंची नन्ही गिलहरी, अब यहीं बनाएगी बसेरा

Madhya Pradesh: बच्चे को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गई मां, टाइगर के जबड़े से खींच लाई बेटे को

--Advertisement--