कोरोना वायरस से जंग के लिए देश में सभी सरकारे हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस को रोकने के लिए दिल्ली सरकार क्या कदम उठाएगी इसका प्लान सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना को रोकने के लिए विशेष योजना पर काम कर रही जिसे उन्होंने 5T नाम दिया है।
आपको बता दें कि इसमें टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीमवर्क और ट्रैकिंग ऐंड मॉनिटरिंग शामिल है। केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर दिल्ली में 30 हजार ऐक्टिव मरीज भी हुए तो सरकार तैयार। फिलहाल दिल्ली में 500 मरीज हैं। केजरीवाल ने डॉक्टर, नर्स को इस जंग का अहम सिपाही बताया और पड़ोसियों से उनसे अच्छा बर्ताव करने को कहा।
टेस्टिंग: केजरीवाल ने कहा कि अगर टेस्टिंग नहीं होगी तो पता नहीं चलेगा कि कितने घरों में कोरोना है। इसलिए टेस्टिंग बहुत जरूरी। यहां उन्होंने साउथ कोरिया का उदाहरण दिया कि उन्होंने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग करके पता किया कि किसे कोरोना है।
ट्रेसिंगः केजरीवाल ने बताया कि इसके अगले चरण में ट्रेसिंग का काम हो रहा। कोरोना पॉजिटिव 14 दिन में किन-किन लोगों से मिला, उसे ट्रेस किया जाएगा। उनसे कहा जाएगा कि 14 दिन घर में रहो, किसी से मत मिलो।
ट्रीटमेंट: जो पॉजेटिव उनका इलाज होना है। LNJP में फिलहाल सिर्फ कोरोना का इलाज हो रहा। जीबी पंत में सिर्फ कोरोना का इलाज हो रहा। राजीव गांधी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में सिर्फ कोरोना मरीज देखे जा रहे।
टीम वर्क: अकेला कोई कोरोना ठीक नहीं कर सकता। आज केंद्र, राज्य एकसाथ मिलकर काम कर रहे जो काफी अच्छा है। केजरीवाल बोले कि सभी राज्य सरकारों को एक दूसरे से सीखना है कि वहां क्या अच्छा काम हो रहा है।
ट्रैकिंग ऐंड मॉनिटरिंग: पीछे बताई गई चार चीजें ठीक चल रही हैं या नहीं इसे देखने की जिम्मेदारी केजरीवाल ने खुद ली। बोले कि जो पूरा प्लान बनाया वह ठीक चल रहा है या नहीं इसपर वह 24 घंटे नजर रखे हुए हैं।
गावस्कर ने धोनी की इस सादगी का किया खुलासा, जानकर आप भी करेंगे सलाम
--Advertisement--