ताइवान में 25 साल का सबसे भयानक जलजला आया है। 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई है। भूकंप के झटकों को झेल रहे ताइवान के ऊपर चीन ने एक और मुसीबत ला दी है। ताइवान में भूकंप से ठीक एक घंटे पहले चीन ने एक सैटेलाइट लॉन्च किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप आने के दौरान चीन ने ताइवान के एयरस्पेस में 30 लड़ाकू विमान और नौ समुद्री जहाज भेजकर दबाव बनाने की कोशिश की। जिसके बाद ऐसे सवाल उठने लगे कि कहीं चीन की ये कोई सोची समझी साजिश तो नहीं है। चीन और ताइवान के विवाद से तो सभी वाकिफ हैं।
ऐसे में ये सवाल उठना भी लाजमी है कि कहीं चीन ताइवान में भूकंप लेकर तो नहीं आया। चीन के ऊपर वैसे ही सवाल उठने लगे हैं जिस तरह से साल 2023 में तुर्की में आए भूकंप के पीछे अमेरिका को लेकर उठे थे। तुर्की में आए भूकंप के पीछे अमेरिका के हाथ को लेकर दावे किए गए। कहा गया कि तुर्की में हार्प मशीन के इस्तेमाल से अमेरिका भूकंप लेकर आया है।
--Advertisement--