
नई दिल्ली॥ कुछ भक्त भगवान को भी धोखा देने में नहीं चुक रहे हैं। नये साल में खजराना गणेश मंदिर में भक्तों ने पुराने नोट चढ़ा दिये। सरकार ने ५०० और हजार के नोट बंद किए हैं फिर भी लोगों ने मंदिर की दानपेटी में डाल दिए। इन दिनों मंदिर में गिनती चल रही है। तीन दिन की गिनती में ४० लाख रूपए निकले है। इनमें कई पुराने नोट भी निकले हैं।
_1277947230_100x75.png)
_883657951_100x75.png)
_401327710_100x75.png)
_1109668853_100x75.png)
_1580669359_100x75.png)