img

जमीन संबंधी विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने वाले आठ आरोपियों को चौकी लटोरी की पुलिस ने किया गिरफ्तार। सूरजपुर जिला के ग्राम तुलसी निवासी खूबलाल सिंह ने चौकी लटोरी में लिखित में आवेदन दिया था कि 8 जुलाई को आरआई और पटवारी के द्वारा ग्राम तुलसी की भूमिका, परिजन, सरपंच ग्रामीणों की मौजूदगी में सीमांकन किया जा रहा था।

उसी दौरान गांव के पारसराम, जोखू प्रसाद, रामकरण, जीतू, प्रेमचंद, रामचरण, टेमन साय, हिरालाल ने जमीन हमारा कहकर विवाद करते हुए जान से मारने की नियत से रामायण सिंह को हाथ और मुक्के से धक्का दे। इसके बाद लाठी से मारपीट कर प्राण घातक चोट पहुंचाये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 147, 148, 149, 294, 506, 307 भारतीय दंड विधान तक मामला पंजीबद्ध किया गया।

चौकी लटोरी की पुलिस ने आनन फानन कार्रवाई करते हुए दबिश देकर आरोपी पारस सिंह उम्र 48 वर्ष, जोखू प्रसाद उम्र 30 वर्ष, रामकरण उम्र 40 वर्ष, जीतू सिंह उम्र 35 वर्ष, प्रेमचंद उम्र 25 वर्ष, रामचरण सिंह उर्फ रामचरण उम्र 34 वर्ष, तेवर साय उम्र 19 वर्ष, हीरालाल उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम तुलसी चौकी लटोरी को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आठों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

--Advertisement--