छत्तीसगढ़ में घर बनाना अब और भी महंगा हो गया। सरिया की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद एकाएक सीमेंट कंपनियों ने इसकी कीमतों में एक बार फिर से 35 से 40 रुपए प्रति बोरी का इजाफा कर दिया है। इसके चलते रिटेल में सीमेंट के दाम ₹350 प्रति बोरी पहुंच गई। वैसे बता दें कि क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि कंपनियों ने नई दरें 1 सितंबर से लागू करने के निर्देश भी दे दी है।
इस बीच बताया जा रहा है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी और मांग में तेजी के नाम पर सीमेंट की कीमतें बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार बता दे कि वास्तविकता में बाजार में अभी इतनी मांग नहीं बढ़ी है कि कीमतों में इतनी तेजी कर दी जाए।
मालूम हो कि घर निर्माण में सबसे ज्यादा योगदान सरिया व सीमेंट का ही होता है और इन दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी से घर निर्माण की लागत भी बढ़ जाएगी। जहां सरिया की कीमत भी इन दिनों ₹60,000 टन पार हो गया है और साथ ही रेत की कीमतों में थोड़ी गिरावट है और इन दिनों रेत 700 फीट बिक रही है।
--Advertisement--