img

पंचांग के अनुसार, इस साल दिवाली और धनतेरस से पहले अति विशिष्ट शुभ योग (Diwali Shubh Yog) बन रहा है। ज्योतिषियों का कहना है कि ऐसे शुभ योग में शुरू किये गए हर कार्य में सफलता मिलती है। इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को दिन सोमवार और धनतेरस 22 अक्टूबर दिन शनिवार को पड़ रही है। ज्योतिषशास्त्र में बताया गया है कि इस साल धनतेरस और दीपावली से पहले 18 अक्टूबर दिन मंगलवार को बेहद खास पुष्य नक्षत्र (योग) का निर्माण हो रहा है और ये योग खरीददारी के लिए बेहद शुभ होता है।

18 अक्टूबर 2022 को कार्तिक कृष्ण अष्टमी तिथि पर पुष्य नक्षत्र सुबह 5.14 बजे से लेकर अगले दिन 19 अक्टूबर को सुबह 8.02 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही 18 अक्टूबर को शाम 4.53 बजे तक सिद्ध योग रहेगा। सके बाद साध्य योग लग जायेगा। (Diwali Shubh Yog)

पुष्य नक्षत्र कब बनेगा?

पंचांग में पुष्य नक्षत्र को नक्षत्रों का राजा कहा जाता है। यह नक्षत्र बेहद ही शुभ होता है। माना जाता है कि इस दौरान किया गया सारा कार्य बहुत ही आसानी से पूरा होता है। पुष्य नक्षत्र 18 अक्टूबर, दिन मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हो जायेगा और पूरे दिन व पूरी रात रहेगा यानी 19 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 02 मिनट तक रहेगा।(Diwali Shubh Yog)

पुष्य नक्षत्र का महत्व

ज्योतिर्विद कहते हैं कि 18 अक्टूबर को लगने वाले पुष्य नक्षत्र के साथ-साथ दिनभर सिद्ध योग और साध्य योग में की गई खरीदारी बेहद शुभ फलदायी साबित होती है। कहते हैं कि इस अति विशिष्ट योग में सोना-चांदी, भूमि, भवन, वाहन, बहीखाते और कलम-दवात सहित सभी प्रकार की चल-अचल संपत्ति की खरीदारी करना शुभ होता है।(Diwali Shubh Yog)

PM Kisan Yojana: इंतजार खत्म, इस डेट को जारी हो सकती है 12वीं किस्त

Sapa Sanrakshak Mulayam Singh Yadav death : राष्ट्रपति, पीएम समेत दिग्गज नेताओं ने जताया दुख, यूपी में 3 दिन का राजकीय शोक, लालू यादव ने इस तरह जताया दुःख

--Advertisement--