आज जबकि हर काम डिजिटल तरीके से किया जा रहा है। ऐसे में अब हमें शॉपिंग (Online shopping) करने के लिए बाजार जाने की आवश्यकता नहीं होती। बल्कि घर बैठे मोबाइल के जरिये ही सामन माँगा लिया जाता है। बीते कुछ सालों में भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइटों के कारोबार में भी तेजी आई है।
लोग पहले की तुलना में अब बड़े पैमाने पर ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) करने लगे हैं। इसके साथ ही साइबर फ्रॉड भी तेजी से होने लगा है। कोरोना काल के बाद से भारत में साइबर ठगी के मामलों में काफी इजाफा भी देखने को मिल रहा है। आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताएंगे जिन्हें ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। नहीं तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
कई बार ऐसी फिशिंग लिंक्स हमारे फोन पर आती हैं, जिनमें काफी महंगी-महंगी चीजों को बढ़ कम दामों पर मिलने का दावा किया जाता है। इस वजह से कई लोग लालच में आकर उन पर क्लिक कर देते हैं। ऐसा करते ही आपका बड़ा नुकसान हो जाता है। (Online shopping)
किसी भी लिंक को ओपन करने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखें कि (Online shopping) वेबसाइट के शुरुआत में Https:// जरूर लिखा हो। वहीं अगर वेबसाइट के शुरुआत में Http:// लिखा हुआ है, तो उस पर क्लिक ना करें। दरअसल http:// से शुरू होने वाली वेबसाइटें असुरक्षित होती हैं। इन वेबसाइटों पर विजिट करने से आपका पर्सनल डाटा लीक होने का खतरा अधिक होता है।
इसके साथ हीहमेशा विश्वसनीय ई कॉमर्स वेबसाइटों से ही शॉपिंग करें। ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) करते समय अपने फोन में एंटी वायरस का फायरवॉल हमेशा ऑन रखें।
कम पैसे में चाहिए महंगी चीज तो Online Shopping करते समय अपनाएं ये धांसू ट्रिक
एक फ़्लैट में मिले 4 करोड़ 30 लाख रुपये, पुलिस ने तीन कारोबारियों को किया अरेस्ट
--Advertisement--