डॉक्टर ने कहा- Corona Virus की ये सटीक दवा, इस तरह करें इस्तेमाल मिल जाएगा आराम

img

उत्तर प्रदेश ॥ Corona Virus को लेकर देशभर में दशहत का माहौल है। योगी सरकार ने इससे निपटने के लिए ठोस कदम उठाते हुए सभी स्कूलों में अवकाश के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों को नजर बनाए रखने के दिशानिर्देश जारी किए हैं। कुछ आला लोगों ने कानपुर के चिकित्सकों से इस वायरस के बारे में जानकारी की और लक्षण के अलावा बचाव के तरीके पूछे।

जिस पर चिकित्सक नुमान खान ने बताया कि इसका अभी कोई टीका नहीं बना। घबराने के बजाए निडर होकर इस संक्रमण से बचा जा सकता है। यह सामान्य वायरस की तरह है। Corona Virus तेजी से फैलता है लेकिन घातक नहीं है। इससे बचने के लिए किसी से हाथ न मिलाए, अपने हाथ को मुंह और नाक से बार-बार ना छूएं। शाम के वक्त नहाएं और परिवार के साथ समय बिताएं।

सर्जन खान के अनुसार, सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार के साथ सांस लेने में परेशानी और बेहोशी इसके मुख्य लक्षण हैं। ऐसे लोग तत्काल डॉक्टर को दिखाएं और जांच करवाएं। Corona Virus संक्रमित मरीज के थूक और छींकने से Corona Virus स्वस्थ व्यक्ति के मुंह, नाक और आंख के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। यह तेजी से फैलता है, इसलिए बचाव जरूरी है

Corona Virus को लेकर देश में तरह-तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं, जिस पर चिकित्सक एसके निगम ने बताया कि कोरोना वायरल इंफेक्शन का कोई पुख्ता इलाज नहीं है। इसमें मरीज को सपोर्टिव इलाज दिया जाता है। लक्षण के आधार पर उपचार किया जाता है। इसके लिए स्पेशल बचाव जरूर रखना चाहिए।

पढ़िए- सलमान खान को सता रहा Corona Virus का डर, अचानक ले लिया ये फैसला

अन्य वायरल संक्रमण की तरह खूब पानी पीने के साथ लक्षण को देखते हुए बुखार के लिए पैरासीटामोल सहित अन्य दवाएं दी जाती हैं। अभी तक मिली रिपोर्ट में 2 से तीन प्रतिशत मरीजों में ही यह घातक है। इसमें भी अधिकांश मरीज वे हैं, जिनकी प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है और अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं।

चिकित्सकों के अनुसार, गर्मी में ये वायरस नहीं फैलते हैं, इसको लेकर पैनिक न फैलाएं। उम्मीद की जा रही है वो अप्रैल में इससे बहुत राहत मिलेगी। इस बीमारी से बचने के लिए बेसिक अवेयरनेस महत्वपूर्ण है।

Related News