img

यूपी में एसडीएम ज्योति मौर्या मामला सामने आने के बाद अब पति-पत्नी के बीच विवाद के कई मामले सामने आ रहे हैं। अब एक पति ने अपनी पत्नी के विरूद्ध कंप्लेन दर्ज कराई है। पति का इल्जाम है कि सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने उसे छोड़ने की साजिश रची और अब तलाक मांगा है।

खबर के अनुसार, ऐसा ही एक मामला यूपी के बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाने के धर्मसिंहपुर गांव की अफसर ज्योति मौर्य के साथ सामने आया है। यहां एक मजदूर अमित कुमार ने अपनी पत्नी की नर्सिंग की पढ़ाई के लिए अपना खेत बेच दिया। उसे पढ़ाया-लिखाया और काम कराकर काबिल बनाया। मगर सरकारी नौकरी लगने के बाद पत्नी ने पति से मुंह मोड़ लिया है।

सरकारी नौकरी मिलने के बाद उसने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का केस दर्ज कराया है। अमित कुमार की शादी 2011 में कप्तानगंज थाने के भुवनपुर गांव की अर्चना से हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। दोनों की एक बेटी हुई। शादी के कुछ साल बाद अर्चना ने कहा, मैं घर पर काम नहीं करना चाहती, अब पढ़ना चाहती हूं।

पति की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इसके बावजूद उन्होंने अपनी पत्नी की बात का सम्मान किया और अपने हिस्से की जमीन बेचकर उन्हें राज नर्सिंग पैरा मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में दाखिला कराया। एडमिशन के बाद अर्चना ने अपना नर्सिंग कोर्स शुरू किया। पति ने पत्नी को दाखिला दिलाकर हॉस्टल में एक कमरा दिलाया और उसकी पढ़ाई, खाने-पीने का पूरा खर्चा भेजा।

आरोप है कि पढ़ाई के दौरान एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी को प्रेम जाल में फंसाया। जब वह अपनी पत्नी से मिलने जाता था तो उसकी मुलाकात धनंजय मिश्रा के घर पर होती थी। इस बारे में जब उसकी पत्नी से बात की गई तो उसने कहा कि वह उसका दोस्त है। अपना नर्सिंग कोर्स पूरा करने के बाद, अर्चना को श्रावस्ती जिले के भिनगा के एक अस्पताल में तैनात किया गया। जब भी पति अपनी पत्नी से मिलने उसके आवास पर जाता था तो धनंजय मिश्रा उससे घर पर ही मिलता था। फिलहाल, मामला पुलिस तक जा पहुंचा है और मामले की जांच जारी है।

 

 

 

--Advertisement--