दुर्गा पूजा पर मंडराया संकट, इन इलाकों में नहीं होगी पूजा, मोदी सरकार ने दिए निर्देश

img

नई दिल्ली॥ भीड़भाड़ की वजह से लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए कंटेनमेंट जोन में दुर्गा पूजा नहीं करने की निर्देशिका जारी की गयी है।

PM MODI

केंद्र सरकार की ओर से यह निर्देशिका जारी की गयी है जिसमें स्पष्ट किया गया है कि कंटेनमेंट जोन में दुर्गा पूजा नहीं की जाएगी। यहां रहने वाले लोगों को अपने अपने घरों के अंदर ही दुर्गा पूजा करनी होगी ताकि भीड़-भाड़ एकत्रित ना हो। जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज मिले हैं वहां लोगों को घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी लगाने को कहा गया है।

केंद्र ने अपनी निर्देशिका में स्पष्ट कर दिया है कि दुर्गा पूजा करने से कोई समस्या नहीं है लेकिन शारीरिक दूरी के प्रावधानों का पालन किया जाना जरूरी है। किसी भी तरह से भीड़ ना हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके अलावा जो इलाके कंटेनमेंट जोन में नहीं हैं वहां पूजा तो होगी लेकिन वहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, फ्लोर मार्किंग की व्यवस्था करनी होगी।

विसर्जन करने वालों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। आयोजकों के लिए स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी तरह से भीड़-भाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर राज्य की पहचान है और हर साल दुनिया भर से लाखों लोग 6 दिनों तक चलने वाली दुर्गा पूजा का आनंद लेने के लिए कोलकाता पहुंचते हैं। इस बार दुर्गा पूजा में केवल एक पखवाड़े शेष रह गया है और सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

 

Related News