शादी के दौरान दुल्हन को पता चली दूल्हे की ऐसी खुफिया बात; वापस लौटा दी बारात

img

होने वाले पति का घर गांव में होने की वजह से एक दुल्हन ने शादी के कार्यक्रम के बीच में ही सात फेरे लेने से मना कर दिया. होने वाली पत्नी की जिद के आगे कोई नहीं आया और फिर दूल्हे सहित सभी बारातों को दुखी होकर लौटना पड़ा. ये अनोखा मामला यूपी के जनपद इटावा का है।

Firstnight Of Marriage - Bride

इटावा की चकरनगर तहसील स्थित थाना बिथौली क्षेत्र के बंसारी गांव निवासी विपिन कुमार का विवाह जनपद जालौन की डॉली से तय हुई थी। ये विवाह 22 जनवरी की शाम चकरनगर के एक मैरिज हॉल में होनी थी. शाम को बंसारी गांव से बारात चकरनगर के एक मैरिज हॉल में धूमधाम से पहुंची. बैंड के साथ घुड़चढ़ी का कार्यक्रम हुआ और उसके बाद वरमाला का प्रोग्राम भी संपन्न हुआ।

आधी रात को शादी प्रोग्राम के तहत पाणिग्रहण संस्कार प्रोग्राम शुरू होना था।पंडित ने वर-वधु को मंडप के नीचे बुला लिया और मांग भराई की रस्म शुरू हुई, तभी सात फेरों का आयोजन होने वाला था, मगर जब अचानक से लड़की को यह पता चला कि उसको विदाई के बाद बीहड़ में स्थित गांव बंसरी जाना होगा और वहीं रहना होगा, तभी उसने मंडप के नीचे पहले सात फेरों से फिर शादी से ही मना कर दिया।

आपको बता दें कि लड़का व लड़की पक्ष के लोगों ने दुल्हन को बहुत समझाने का प्रयास किया, मगर वह नहीं मानी और जिद पर अड़ी रही. तभी घराती व बारातियों के मध्य में झगड़े की स्थिति बन गई, मौके पर पुलिस को बुलाया गया. पुलिस ने भी समझाने की कोशिश की मगर बात नहीं बनी. हालांकि, फिर बुजुर्गों की दखलअंदाजी के बाद लेन-देन का आपसी समझौता हुआ और बिना दुल्हन के ही युवक को लौटना पड़ा।

 

Related News