
झारखंड कांग्रेस सांसद धीरज साहू इस समय चर्चा में हैं। दरअसल, धीरज किसी सियासी हरकत की वजह से नहीं बल्कि अपनी काली कमाई की वजह से सुर्खियों में हैं। धीरज साहू के घर पर छापेमारी करते हुए इनकम टैक्स विभाग ने अब तक 351 करोड़ रुपये कैश जब्त किया है और नोटों की गिनती अभी भी जारी है. इस बीच कालेधन को लेकर धीरज साहू का एक पुराना ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
धीरज साहू का यह ट्वीट 12 अगस्त 2022 का है. धीरज साहू ने अपने ट्वीट में कहा है कि "नोटबंदी के बाद भी देश में इतना काला धन और भ्रष्टाचार देखना परेशान करने वाला है. मुझे समझ नहीं आता कि लोग इतना काला धन कहां से जमा कर लेते हैं? अगर कोई इस देश से भ्रष्टाचार को उखाड़ सकता है तो केवल कांग्रेस पार्टी है।”
साहू के परिवार के स्वामित्व वाली ओडिशा स्थित डिस्टिलरी कंपनी के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी में जब्त की गई नकदी पांच दिनों की गिनती के बाद 351 करोड़ रुपये आंकी गई है। विभाग ने छह दिसंबर को छापेमारी शुरू की थी. धीरज साहू पर टैक्स चोरी और 'ऑफ-द-बुक' लेनदेन का आरोप है। धीरज साहू के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करने के लिए 80 लोगों की 9 टीमें शामिल थीं. जिन्होंने निरंतर पांच दिनों तक काम किया.