
उत्तराखंड में बुधवार से अगले तीन दिन मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने ज्यादातर शहरों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि आज पर्वतीय जिलों के कई इलाकों में बारिश का यैलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पर्वतीय जगहों में कहीं कहीं तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ ही कई दौर की बारिश हो सकती है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 6 से 8 सितंबर तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जिसके चलते मैदानी क्षेत्रों में गर्मी से राहत मिल सकती है। हालांकि मॉनसून की रफ्तार कम होने से मूसलाधार बारिश नहीं होगी। राजधानी दून में मंगलवार को चटख धूप के चलते दिन में गर्मी ने लोगों को बहुत सताया है।
--Advertisement--