छत्तीसगढ़ में बीते काफी दिनों से मॉनसून पर ब्रेक लग गया है और इसके चलते लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। लेकिन प्रदेश की जनता के लिए आज खुशखबरी सामने आई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज मॉनसून सक्रिय होगा और प्रदेश के कई इलाकों में जमकर बारिश भी होगी। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों (रायगढ़, मुंगेली, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा ) पर अगले 3 से 4 दिनों तक अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है।
इसके साथ ही मौसम विभाग ने दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में आज मध्यम बारिश होने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना भी जताई है। आपको बता दें बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में मौसम सुहाना बना हुआ था, लेकिन बीते 3 से 4 दिन में बारिश नहीं हुई।
--Advertisement--