img

तिराना। अल्बानिया से सबसे बड़े खड़ी जो आपके होश उड़ा देगी, जी हां बता दे की अल्बानिया में भूकंप से मची तबाही का मामला सामने आया है जिसमें में मरने वालों की संख्या 50 हो गई है। इससे पहले मरने वालों की संख्या 40 के पास थी। बताते चलें की इस विध्वंश विनाशकारी भूकंप ने राजधानी तिराना को हिला कर रख दिया था।

प्रकृति ने ढाया कहर, सियाचिन में सेना के इतने जवान शहीद

6.4 की तीव्रता से आए इस भूकंप में काफी नुकसान हुआ था। इसके भूकंप के मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू बचाने का काम किया गया था। इस दौरान काफी लोगों को बचाया भी गया। इस खतरनाक भूकंप के झटकों से कई लोग घायल हो गए हैं।

घटना के एक गवाह ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि हार्ड-हिट तटीय शहर में इतालवी बचावकर्मियों ने गुरुवार को एक मां और तीन बच्चों की लाशों को उनके घर के खंडहर के नीचे एक बिस्तर पर लेटा हुआ पाया। इस दौरान वहां रहने वाले एक परिवार के केवल एक सदस्य को मंगलवार को बचाया गया। इसके अलावा कई मृत लोगों के शव निकाले गए थे।

इस जाबांज भारतीय के नेतृत्व में हुए ऑपरेशन में ढेर हुआ पाक आतंकवादी, पांच मिनट में कार्रवाई को दिया अंजाम

एक फ्रांसीसी बचाव दल के कप्तान जोएल लेरॉय ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि इस भूकंप में घायल हुए लोगों का इलाज किया जा रहा है और उम्मीद है कि वह सब जल्द ही ठीक हो जाए।http://www.upkiran.org

--Advertisement--