नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में मंगलवार की देर रात भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किये गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके देर रात 1.58 आये । उधर भूकंप का केंद्र रहे नेपाल में छह लोगों की जान चली गयी। एक रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल के डोटी जिले में एक घर गिरने से इस सभी की मौत हुई।
बुरी तरह घबराए कुछ लोगों ने अपने घरों और दीवारों को चेक करना शुरू कर दिया। जानकारों कहना है कि भूकंप (Earthquake) की तीव्रता 6.3 से अधिक थी। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आसपास के जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के अनुसार इसका केंद्र नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। बता दें कि उत्तर भारत में महज पांच घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गए।
इससे पहले मंगलवार रात आठ बजकर 52 मिनट पर लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए थे। उसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई थी। मालूम हो कि भूकंप के झटके यूपी के लखनऊ, मुरादाबाद, मेरठ बरेली समेत अन्य शहरों में भी महसूस किए गए। वहीं एनसीआर के फरीदाबाद, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा में भी झटके महसूस किये गए।
Horoscope Thursday 10 November 2022 का Rashifal : जानें क्या कहते हैं सितारे, कैसा बीतेगा आपका दिन
Money Line In Palm: करोड़पति बनाती हैं हाथ में मौजूद ये रेखाएं, देखें क्या आपकी हथेली में हैं
--Advertisement--