बड़े काम की है सुपारी, खानें से दूर होती हैं ये बीमारियां!

img

सुपारी को कई लोग अच्छी नहीं लगती है क्योंकि बताया जाता है कि इससे काफी ज्यादा नुकसान होते हैं। जिसमें दांतों का खराब होना भी शामिल है। आईये आज जानते हैं कि आखिर सुपारी कैसे बीमारियों के लिए लाभदायक है।

अगर आपके मुंह में छाले हो जाएं तो सुपारी को पानी में मिलाकर पीने से आराम मिलता है।

सुपारी का अर्क पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं। दांत दर्द में सुपारी बहुत राहत पहुंचाती है।

दस्त के लिए सुपारी बहुत ही कारगर उपाय है। सुपारी का चूर्ण छाछ के साथ लेने से आंतों के रोगों में लाभ होता है।

Related News
img
img