नई दिल्ली।। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। INX Media मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) और उनके बेटे कार्ति (Karti Chidambaram) के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है।

इससे पहले CBI ने चिदंबरम और अन्य लोगों पर कथित रूप से INX मीडिया केस में विदेशी निवेश को मंजूरी देने के लिए लगभग 10 लाख रुपये रिश्वत की बात कही थी।

आरोप है कि वर्ष 2007 में, UPA सरकार में वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पी चिदंबरम ने INX मीडिया में बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश की सुविधा दी थी, जिसमें पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी का स्वामित्व था ,पिछले वर्ष CBI ने पूर्व वित्त मंत्री को बेहद नाटकीय रूप से गिरफ्तार किया था।
_737389911_100x75.png)
_1576509239_100x75.png)
_1616797316_100x75.png)
_1258679056_100x75.png)
_1847622495_100x75.png)