एसीबी (भ्रष्टाचार विरोधी विंग) ने ईडी के अफसर नवल किशोर मीणा को ट्रैप किया है। विंग ने दलाल बाबूलाल को 15 लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट किया है। इंस्पेक्टर के कई ठिकानों पर भ्रष्टाचार विरोधी टीम कार्रवाई कर रही है। एसीबी के आला अफसरों ने इसकी पुष्टि की है। एसीबी की कई स्थानों पर कार्रवाई जारी हैं।
उत्तर-पूर्व में इंफाल के ईडी अधिकारी नवल किशोर मीणा को एसीबी ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि नवल किशोर के लिए एक बिचौलिया घूस मांग रहा था। रिश्वत लेने वाले को भी एसीबी ने दबोच लिया है।
याद दिला दें कि मणिपुर में एक चिट फंड कंपनी के केस में सैटलमेंट करने और अन्य सुविधा देने के नाम पर पीड़ित से 17 लाख रुपये मांग रहा था। मगर उसे पंद्रह लाख रुपए लेते हुए धर लिया गया। उसके लिए काम करने वाले उसके सहयोगी को भी अरेस्ट कर लिया गया है। यह ट्रैप अलवर में किया गया है। केस बड़ा होने के चलते एसीबी के अन्य अफसर भी अलवर के लिए रवाना हो गए हैं।
जांच अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर में बीते दिनों कुछ लोगों के विरूद्ध चिट फंड कंपनी चलाने और ठगी का केस दर्ज हुआ था। इस केस में पीड़ित से ईडी वाले रुपए मांग रहे थे। पीड़ित ने पुलिस एसीबी अधिकारियों को बताया कि ईडी अधिकारी नवल किशोर मीणा और उनके सहायक कर्मचारी बाबूलाल मीणा उनसे रुपये मांग रहे थे।
--Advertisement--