रांची। ईडी ने आज मनी लाउंड्रिंग के आरोपों में जेल में बंद व्यवसायी अमित अग्रवाल के यहां छापेमारी की। वहीं बरियातू जमीन खरीद से जुड़े मामले में बिष्णु अग्रवाल के यहां भी रेड (Ed Raid In Ranch) पड़ने की खबर है। ईडी के सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि झारखंड और पश्चिम बंगाल में ईडी ने एक साथ बड़ी कार्रवाई की है। कहा जा रहा है कि ये कार्रवाई भारतीय सेना की जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ की जा रही है। परवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा शुक्रवार को अहले सुबह तकरीबन एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी शुरू की गई है।
बरियातू जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला (Ed Raid In Ranch)
बताया का रहा है कि ईडी ने बरियातू में जमीन की रजिस्ट्री करने वाले 2 सब रजिस्ट्रार के यहां भी छापा मारा है। बरियातू में आर्मी की 50 एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेजों के सहारे कब्जाने की कोशिश की गई। ईडी ने आर्मी जमीन को कब्जा करने संबंधी इस मामले में झारखंड के 8 और पश्चिम बंगाल के 4 ठिकानों पर रेड की कार्रवाई शुरू की है। कहा जा रहा है कि ईडी की इस कार्रवाई से कई और अहम सुराग हाथ लग सकते हैं और भ्रष्टाचार के कुछ नए राज का भी खुलासा हो सकता है। (Ed Raid In Ranch)
Geeta Quotes: बुद्धिमान व्यक्तियों की पहचान कराती है गीता, जानें ऐसे लोगों की खूबियां
--Advertisement--