img

Education Department : बेसिक शिक्षा विभाग में लिपिकों के तबादलों में गड़बड़ियां पाई गई हैं। लखनऊ शिक्षा विभाग में एक ही पद पर दो-दो लोगों की तैनाती का मामला सामने आया है अब ऐसे में अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरना तो तय ही है, जी हाँ आपको बतादें कि, बेसिक शिक्षा विभाग में लिपिकों के तबादलों में गड़बड़ियां पाई गई हैं। जिसमे 70 प्रतिशत मामलों में एक ही पद पर दो लोगों को तैनाती दे दी गई है। (Education Department)

अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है

शिक्षा विभाग के अपर शिक्षा निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी के मुताबिक एक जांच रिपोर्ट में सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद को सौंप दी है। जिसमे रिपेार्ट में विसंगति के लिए दोषी अधिकारियों की जिम्मेदारी व तय करते हुए कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है। साथ ही चतुर्वेदी ने कहा कि तबादलों की विसंगति को ठीक किया जाएगा। (Education Department)

1043 लिपिकों में से अभी तक 775 लिपिकों ने संभाला कार्यभार

स्थानांतरित किए गए 1043 लिपिकों में से अभी तक 775 लिपिकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।जिन तबादलों में विसंगति पाई गई है उनमें 70 फीसदी ऐसे हैं जहां एक ही पद पर दो लोगों को तैनाती दे दी गई है या फिर जहां से लिपिक का तबादला हुआ है, वहां पर वह तैनात है ही नहीं। अधिकारियों का मानना है कि लिपिकों के सही पटल की जानकारी अपडेट न होने के कारण यह विसंगतियां हुई है। (Education Department)

अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा भाग ने जून में 1043 लिपिकों का तबादला किया था जिनमें 45 फीसदी ऐसे थे जो 10 सालों से एक ही जगह पर जमे थे। लिपिकों के तबादलों को लेकर यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन ने लगभग 300 लिपिकों की सूची विभाग को सौंपी थी जिनमें गड़बड़ियां थीं। इसके बाद विभाग ने तीन अधिकारियों की एक कमेटी बना कर जांच के आदेश दिए थे। (Education Department)

Krishna Janmashtami 2022: मथुरा में पौने दो करोड़ के झूले पर विराजमान होंगे नंद गोपाल

Gold Price Today : सोना-चांदी दोनों के गिरे भाव भारी गिरावट, जानिए जीएसटी के साथ ये हैं नए रेट

--Advertisement--