शिक्षा चिकित्सा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कोरोना का भय का माहौल ना बनाएं, भय के कारण हो रही है लोगों की मौते

img

शाहजहांपुर ॥ प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा  मंत्री  सुरेश खन्ना ने  कहा कि कोरोना होने के बाद घर से लेकर बाहर तक लोग भय पैदा कर रहे हैं और यह जो मौतें हो रही हैं वह भय  में ही हो रही हैं क्योंकि भय  बहुत बड़ी वजह है जिसके चलते कोरोना मरीज की मौत हो रही है ऐसे में हमारा सबका दायित्व है कि कोविड- में भय नहीं पैदा करना चाहिएl

suresh khanna

सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना आज यहां मेडिकल कॉलेज में आए तथा उन्होंने आईसीयू वार्ड गए तथा मरीजों से बात की और वापस लौट कर पत्रकारों को बताया कि मेडिकल कॉलेज में जो भी मरीज कोविड के  भर्ती हैं वह पूरी तरह से इलाज में संतुष्ट हैंl

उन्होंने कहा कि सरकार की सक्रियता की वजह से आज मरीजों में काफी गिरावट आई है 30 अप्रैल को 3 लाख 10, हजार मरीज थे और आज 78000 मरीज कम हुए हैं कल शनिवार को दो लाख 45 हजार मरीज थे आज यह संख्या 2 लाख 33 हजार रह गई हैl

सुरेश खन्ना ने कहा कि सोशल मीडिया चलाने वालों को समझना चाहिए उन्हें वस्तुस्थिति बतानी चाहिए कि कोविड- मरीज लगातार घट रहे हैं और इसके लिए सरकार की सतर्कता व सक्रियता ही मुख्य रूप से रही हैl

पत्रकारों के पूछने पर कि “आज जब आप आए तो अस्पताल में यह व्यवस्था आज की गई है कल तो मरीज फर्श पर लेटे थे और उन्हें भर्ती न करने पर वापस चले गए” जिस पर उन्होंने कहा कि अब ऐसी ही व्यवस्था रहेगी तथा बराबर सुधार किया जा रहा है और अस्पताल की फर्श कल से जरूर चमक जाएंगीl

खन्ना ने शाहजहांपुर के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व प्रशासन की जमकर प्रशंसा की तथा कहा कि जिलाधिकारी बराबर मेडिकल कॉलेज का दौरा कर रहे हैं तथा बेहतर व्यवस्था के लिए वह प्रयासरत भी रहते हैंl – रामनिवास शर्मा मैथिल

 

Related News