img

टोरेंट गैस प्राइवेट लिमिटेड ने CNG की कीमत 6 रुपए घटाकर 8.25 रुपए प्रति kg कर दी है, जिससे ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है।

वहीं, पीएनजी की कीमतों में भी 4 रुपए से 5 रुपए प्रति घन मीटर की कमी की गई है। यह कटौती शनिवार शाम यानी 8 अप्रैल 2023 से देश के 7 राज्यों में लागू कर दी गई है।

टोरेंट गैस ने किस राज्य में CNG-पीएनजी की कीमतों में कमी की है?

टोरेंट गैस कंपनी देश के 7 प्रदेशों के कुल 34 जिलों में गैस की आपूर्ति करती है। यह कटौती इन सभी प्रदेशों एवं और जिलों में लागू होगी। इसमें गुजरात, तेलंगाना, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब एवं केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी शामिल हैं।

टोरेंट गैस ने पंजाब और पुणे में CNG की कीमत 6 रुपए प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 5 रुपए प्रति किलो कम की है। वहीं, राजस्थान और यूपी में CNG की कीमत 6 रुपए घटकर 8.25 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई है।

घरेलू पीएनजी की कीमतों में 4 से 5 रुपए प्रति scm की कमी आई है। टोरेंट ने जूनागढ़ के 17 स्टेशनों पर CNG के दाम छह रुपए और पीएनजी के दाम चार रुपए कम किए हैं।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में कई गैस कंपनियों ने पीएनजी और CNG की कीमतों में कमी की है। मोदी सरकार ने नेचुरल गैस के दाम तय करने के लिए नया फॉर्मूला तैयार किया है।

 

--Advertisement--