चपरासी से लिपिक बनें कर्मचारी और सफाई कर्मी ने मिलकर किया 20 लाख का गबन!

img

हसनगंज, उन्नाव। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ईमानादारी और पारदर्शिता के राग को उन्नाव के नगर पंचायत न्योतोनी में बेसुरा किया जा रहा है। यहां चपरासी से लिपिक बनें कर्मचारी तथा सफाई कर्मी की जोड़ी ने देखते ही देखते लगभग 20 लाख का गमन कर डाला। उनकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गयी तो मामले में लीपापोती शुरू कर दी गयी है।

unnav

बता दें कि कि न्योतनी में कुलदीप सिंह चपरासी से लिपिक बनें है। उन्होंने सफाई नायक महेश के साथ मिलकर चेकों पर अधिशासी नगर पंचायत व अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से लगभग 20 लाख रुपए की धनराशि हड़प डाली। इस गोरखधंधे के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता इमरान अहमद ने शासन व जिला के वरिष्ठ अधिकारियों से की है।

मात्र इस बात पर पिता ने लख्ते-जिगर को जंजीरों के सहारे पेड़ से बांधा

शिकायत पत्र लिखकर आरोप लगाया था की धनराशि को निकालने के लिए यह दोनों कर्मचारी अधिकृत नहीं है और निकाली गई राशि का लेखा-जोखा इनके पास नहीं है। वित्तीय अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से शिकायत पत्र में सामाजिक कार्यकर्ता ने की थी। उन्होंने इसकी लेखा परीक्षक स्तर से जांच कराने की मांग की थी।

पढि़ए- सपा का एक करोड़ नौकरी को लेकर योगी सरकार पर तंज, लगाया ये गंभीर आरोप

शिकायतकर्ता इमरान अहमद ने बताया कि मेरी मांग थी जब जांच कराई जाए तो मुझे सूचना दी जाए, जिससे मैं साक्ष्य उपलब्ध करा सकूं। वहीं, जांच करवाने हेतु अधिशासी अधिकारी से आख्या मांगने से मामले में निष्पक्ष जांच की संभावना कम हो गई है। इमरान अहमद का कहना है दोषियों के हौसले इतने बुलंद है कि न कानून का उसे भय है और न ही शासन व प्रशासन का खौफ।

झमाझम बारिश के साथ हिमाचल पहुंचा मानसून, छह जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट

इस बाबत जब अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार से उनके मोबाइल नंबर 9838426867 पर सम्पर्क करने की कोशिश की गयी तो बात नहीं हो स्की। मोबाइल की घंटी बजती रही लेकिन अधिशाषी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।

Related News