राजधानी देहरादून से एक हैरान कर देने वाली घटना उजागर हुई है। जहां बीते दिन पटेलनगर क्षेत्र के चमन विहार में नाबालिग बच्ची के किडनैपिंग की सूचना फर्जी निकली है।
बता दें, पुलिस की जांच में मिली जानकारी के मुताबिक नए स्कूल में एडमिशन कराने से किशोरी गुस्सा थी। जिसके बाद किशोरी ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी परिवार और पुलिस को बताई थी। यही नहीं सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद भी घटना की पुष्टि न होने पर काउंसलिंग के दौरान किशोरी ने सच बताया।
वहीं पूरा मामला कुछ इस तरह घटित हुआ कि कोतवाली पटेलनगर को सोमवार शाम को चमन विहार कॉलोनी में एक किशोरी के अपहरण का प्रयास किए जाने की जानकारी मिली। जिसमें सूचना थी कि विहार में एक किशोरी ट्यूशन से घर जा रही थी और इसी दौरान कार सवार दो युवकों ने किशोरी को किडनैप कर लिया।
जिसमें किडनैपर्स ने किशोरी की नाक पर रुमाल रखा, जिसे सूंघने के बाद किशोरी बेहोश हो गई। इतना ही नहीं इस किडनैपिंग की जानकारी पर कॉलोनी में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। लेकिन जब किशोरी की काउंसलिंग की गई तो युवती ने पूरा सच बताया, जिसने सबके होश उड़ा डाले।
--Advertisement--