img

Up Kiran, Digital Desk: शामली के आर्यपुरी मोहल्ले में अर्चित गर्ग की जिंदगी में भूचाल आ गया। सिर्फ नौ दिन पहले कुरुक्षेत्र के मां काली मंदिर में धूमधाम से शादी हुई थी। अब पत्नी नगदी और सारे जेवर लेकर रफाचक्कर हो चुकी है। अर्चित का आरोप है कि सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के कार्तिक, अनुज कुमार, मोनू पंचाल और टीनू नाम के लोग शादी कराने का फर्जी गिरोह चलाते हैं। इन्होंने दो लाख रुपये दलाली ली और लड़की प्लांट कर दी। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है और ठगों की तलाश शुरू है।

कानपुर: तीन वजह बदलकर दुल्हन ने तोड़ दी सगाई

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में घाटमपुर से आई बारात उस समय हक्की-बक्की रह गई जब दुल्हन ने एक के बाद एक तीन बहाने बनाकर शादी से साफ इनकार कर दिया। पहले कहा बारात देर से आई। मनाने पर राजी हुई। फिर बोली दूल्हा शराब पीकर आया है। दोबारा मनाने पर चुप हुई। आखिरी झटका तब लगा जब उसने इंजीनियर दूल्हे को सीधे पागल बोल दिया। बस फिर क्या था दूल्हा पक्ष भी भड़क गया। रात तीन बजे तक गांव में पंचायत चली। दोनों तरफ के लोग अपना-अपना दिया हुआ सामान लेकर अलग हो गए। बारात बिना दुल्हन लौट आई।

शादी के नाम पर ठगी का नया ट्रेंड

इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर सवाल उठाया है कि शादी के पवित्र बंधन को कुछ लोग कैसे धंधा बना रहे हैं। कहीं फर्जी शादी कराकर लूट तो कहीं आखिरी पल में ड्रामा करके अपमान। दोनों मामले यूपी के हैं और दोनों में परिवारों की इज्जत और पैसा दांव पर लगा। पुलिस अब ऐसे गिरोहों पर सख्ती करने की बात कर रही है।