फिलिस्तीन में मचाया था कत्लेआम, अब जेल जाएंगे इजरायली पीएम नेतन्याहू! हो चुकी है तैयारी

img

फिलिस्तीन में कत्लेआम के चलते इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के विरूद्ध कार्रवाई हो सकती है। रिपोर्ट है कि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी करने वाली है। वारंट केवल नेतन्याहू ही नहीं इजरायली रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख के विरूद्ध भी जारी हो सकता है।

इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के इस कदम ने अमेरिका को गुस्सा दिला दिया है। उसने धमकी दी है कि अगर ऐसा हुआ तो इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट परिणाम भुगतने को तैयार रहे।

हिंसा के चपेट में आए गाजा में इजरायली फौज के कत्लेआम से मृतकों की संख्या 34 हजार पार कर गई है। गाजा में मृतकों में ज्यादातर मासूम बच्चे और औरते हैं। कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं (यूएन) इस बात का विरोध कर चुकी हैं लेकिन यहूदी पीएम ने अपने मंसूबे कायम रखें।

बता दें कि अमेरिका में दोनों पार्टियों के नेताओं ने इंटरनेशनल कोर्ट को वार्निंग दी है कि अगर शीर्ष इजरायली लोगों के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया तो वाशिंगटन कोर्ट के विरूद्ध जवाबी कार्रवाई करेगा। 

Related News