अपने घर से कोसों दूर नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के चेहरे उस वक्त खिल उठे जब बस्तर की महिलाएं रक्षाबंधन पर उनकी सूनी कलाई पर राखी बांधने सीआरपीएफ के 80 बटालियन कैंप पहुंची। तस्वीरें बस्तर के चांदामेटा इलाके की है, जहां महिलाएं जवानों के लिए राखी की स्पेशल थाली लेकर पहुंची।
बहनों ने जवानों को तिलक लगाया, मिठाई खिलाई, राखी बांधी और जवान भाईयों की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जवानों ने भी बस्तर की रक्षा के साथ बहनों की भी रक्षा का वचन दिया। ग्रामीण बहनों का प्यार देख जवान भी बोल उठे कि अब घर ना जा पाने का मलाल कम हो गया। चूंकि घर से ज्यादा प्यार गांव की बहनों ने दे दिया।
--Advertisement--