img

कहते हैं कि कुत्ते से ज्यादा वफादार और कोई जानवर नहीं होता। सायद ये बात सौ टके सच है। क्यों किस कई बार कुत्तों को आपने मालिक के लिए अपनी जान गंवाते देखा गया है। कुछ ऐसे ही मामले बिहार के मधुबनी जिले में भी देखने को मिला। यहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक की जान बचाने के लिए मौत को गले लगा लिया।

DOG

आदित्य को सुनाई दी सांप की फुंफकार

वाकया बुधराव की देर रात का है। हार्डवेयर व्यापारी आदित्य सिंह रात 10 बजे के आसपास रांटी स्थित अपने आवास के परिसर में बैठे हुए थे। बिजली चली जाने की वजह से परिसर में अंधेरा था। उनके बगल में ही उनका पालतू कुत्ता चिंकी भी बैठा हुआ था। ठीक इस दौरान आदित्य को सांप की फुंफकार की आवाज सुनाई दी।

ऐसे में उन्होंने टॉर्च जलाकर चारों तरफ देखा लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं दिखाई दिया। थोड़ी देर में ही फुंफकार की आवाज और तेजी से आने लगी। इस बार जब आदित्य ने टार्च जलाकर देखा तो करीब तीन फीट दूरी पर उन्हें एक जहरीला सांप दिखाई दिया।

इस बार वहीं पास में बैठे चिंकीं ने भी सांप को देख लिया और वह उस पर टूट पड़ा। सांप ने कुत्ते को जकड़ लिया, दोनों में भयंकर लड़ाई हुई। इधर आदित्य ने अपनी पत्नी को बुलाया और डंडे से सांप और कुत्ते को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन चिंकी ने सांप को तब तक नहीं छोड़ा जब तक की वह मर नहीं गया। सांप को मरने के बाद चिंकी वहीं बैठकर हांफने लगा और देखते ही देखते उसकी भी मौत हो गई।

--Advertisement--