img

आरबीआई ने 19 मई की शाम 2000 के नोट की सर्कुलेशन को बंद करने का एलान कर दिया है। जिसके बाद इसे लेकर कांग्रेस की तरफ से लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी बड़ा बयान सामने आया है। सीएम बघेल ने इस फैसले पर तंज कसते हुए कहा कि थूक के चाटना इसे ही कहते हैं।

बघेल ने कहा कि आरबीआई से हम पूछते हैं कि आखिर 2000 के नोट क्यों बंद कर दिए गए। आप अपने ही फैसले को सात साल बाद बदल देते हैं। साल 2016 में लागू किए और 2023 में बंद करें जब दो हज़ार के नोट बंद करने ही थे तब करोड़ों खर्च कर इसे छपवाए क्यों? 

छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि जब 2,000 का नोट अस्तित्व में आया तब कहा गया कि इसमें नए नोट चिप लगे हुए हैं और ये बताया गया कि ब्लैक मनी खत्म करने के लिए इसे लाया गया है। कालाधन तो खत्म नहीं हुआ उल्टे नोट का अस्तित्व ही खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि पता नहीं इसे लाया ही क्यों गया था।

उन्होंने इस फैसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 500 और 1000 की आप नोट बंदी करते हैं। जीएसटी लाते हैं, लाख दावे करते हैं। अब ईडी और आईटी जैसी तमाम गतिविधियों की वजह से देश के व्यापारी और उद्योगपति देश छोड़ कर भाग रहे हैं। 
 

--Advertisement--